अधिवक्ता समेत तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

almora property
almora property

काशीपुर। संपत्ति विवाद में एक महिला ने अधिवक्ता समेत परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला अल्लीखां निवासी साबरी बेगम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके देवर अब्दुल रसीद नश्तर ने उनके परिवार के खिलाफ न्यायालय में एक मुकदमा किया हुआ है। आरोप है कि 13 मई 2023 को दोपहर 12 बजे रशीद नश्तर,उसकी पत्नी आयशा परवीन व उसके पुत्र सुभान व दो अन्य लोगों ने उसके घऱ मे घुसकर अभद्रता की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is