राइस मिलरों और किसानों के बीच विवाद, 2 घंटे बंद रही धान तौल

almora property
almora property

काशीपुर। मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर धान की तौल कराने को लेकर राइस मिलरों और किसानों के बीच विवाद हो गया। किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, जिस कारण तौल बंद हो गई। बाद में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद ही धान को तौला जा सका। कई दिन तक छुट्टी रहने के बाद शुक्रवार को मंडी समिति के तौल कांटे पर दोनों ओर करीब सौ मीटर लंबी धान भरी ट्रॉलियों की लाइन लग गई। इस दौरान ट्रॉली तुलवाने को लेकर कुछ राइस मिलर और किसानों के बीच नोकझोंक हो गई। इससे तौल बाधित हो गई। नाराज किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सहयोग से काम करने पर सहमति जताई। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। किसान सुबह आठ बजे से 12 बजे तक अपने धान की क्रय केंद्र पर तौल कराएंगे। इसके पश्चात राइस मिल स्वामी अपने धान की तौल कराएंगे। यहां तहसीलदार पूनम पंत, एसएमओ बीपी त्रिवेदी, निकेश अग्रवाल, नईम प्रधान, निर्मल सिंह, अमनप्रीत सिंह, जगजीत भुल्लर, हनी सिंह, रंजीत सिंह, हरपाल चौधरी, किशन चौधरी, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is