विधायक पांडे ने बांटे आपदा पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि के चेक

रुद्रपुर। विगत वर्ष अक्तूबर माह में आई आपदा में नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सराकार की ओर से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा विधायक अरविंद पांडे ने 220 पीड़ित किसानों को 15 लाख 85 हजार 5 सौ रुपये के चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। रविवार को विधायक पांडे ने कहा भाजपा सरकार सबका विकास सबका साथ की नीति पर चल रही है। किसान देश की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए समर्पित है। किसान सम्मान निधि और आपदा की स्थितियों में मुआवजे की धनराशि देने के साथ ही किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। यहां दिनेशपुर मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल, हिमांशु सरकार, सतीश चुघ, भावेश, मुकेश सिंह रहे।