विधायक ने पंचायत कर नलकूप विवाद निपटाया

हल्द्वानी। विकासखंड कोटाबाग के बेलपोखरा में सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत नलकूप में दो गुटों के बीच विवाद हो रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक बंशीधर भगत ने पहुंचकर बेलपोखरा के जनप्रतिनिधियों स ग्रामीणों के समक्ष नलकूप के कारण उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाया। ग्रामीणों में रघुवीर सिंह के खेत में सिंचाई नलकूप के निर्माण करने पर सहमति बनी। जिसके पश्च्यात भगत ने सिंचाई विभाग से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर नलकूप निर्माण करने को अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवदीप सिंह, हंसा सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल काम्बोज, निर्मल सिंह, सुरेंद्र बोरा, गुरजीत सिंह, भजन सिंह, कृपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, विनोद पाठक, मनोज बेलवाल, पारस बेलवाल मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version