Site icon RNS INDIA NEWS

दिल्ली-नैनीताल को मारामारी, 11 अतिरिक्त बसें भेजीं

हल्द्वानी। वीकेंड पर नैनीताल और दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में रविवार सुबह से ही हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में काफी भीड़ रही। इसके चलते बस में सीट पाने को यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति रही। कुछ लोग खिड़की से भी बस के भीतर दाखिले हुए। यात्रियों की अधिक संख्या देख स्टेशन प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। दिल्ली और नैनीताल के लिए 11 अतिरिक्त बसें भेजी गईं।

हल्द्वानी डिपो के एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि नैनीताल के लिए सामान्य दिनों में डिपो से चार बसें भेजी जाती हैं। प्रति बस दो से तीन फेरे लगाती है। लेकिन रविवार को सात बसें संचालित की गई और इन बसों ने 15 से ज्यादा चक्कर लगाए। नैनीताल रूट पर अत्यधिक जाम होने की वजह से बसों को आने और जाने में भी अतिरिक्त समय लगा। ऐसे में नैनीताल जाने वाले यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। इधर, दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा थी। हल्द्वानी डिपो से दिल्ली के लिए सामान्यत 13 बसों का संचालन होता है। लेकिन रविवार को शाम तक 20 बसें संचालित की गईं। स्थिति यह थी कि सामान्य दिनों में दिल्ली की बसें भरने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है, लेकिन रविवार को 5 मिनट में ही पूरी बस भर रही थी।


Exit mobile version