विधायक ने किया पार्किंग कार्य का शुभारंभ

नई टिहरी। बहुप्रतीक्षित जिला अस्पताल के लिए स्वीकृत लगभग साढ़े करोड़ की लागत से बनने वाली अस्पताल पार्किंग का विधायक डा.धन सिंह नेगी ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्थान पेयजल निर्माण निगम चंबा को छह माह के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम घोषणा के तहत पार्किंग के लिए सरकार ने 4 करोड़ 47 लाख 15 हजार रुपये की विधायक की संस्तुति पर दी गई है। मंगलवार को टिहरी विधायक नेगी ने जिला अस्पताल के निकट स्वीकृत पार्किंग का भूमि पूजन के बाद विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के अवस्थापना विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं। जिला अस्पताल में लंबे समय से पार्किंग की मांग की जा रही थी, वर्ष 2018 में सीएम घोषणा में इसको शामिल कराया था। लेकिन भूमि चयन के कारण देरी हुई। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा पार्किंग बनने से अस्पताल में जाम से मुक्ति मिलेगी। कहा कि शहर में बांध विस्थापितों-प्रभावितों के कब्जे वाले एक्स्ट्रा स्पेस का भी जीओ जारी हो गया है, मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधिक परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। नई टिहरी पंपिंग योजना का पुनर्गठन, शहर में बांध विस्थापितों की प्लॉट, फ्लैट की रजिस्ट्री सहित कई कार्य शहर के लिए कराए हैं। पेयजल निगम के परियोजना निदेशक आरएस गुप्ता ने बताया कि 1200 वर्ग मीटर पर करीब चार दर्जन वाहनों को पार्क करने की सुविधा पार्किंग से मिलेगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान, शिवराज सजवाण, उर्मिला राणा, दीवान सिंह नेगी, दारा सिंह, नरेश नेगी, गोपीराम चमोली, विनीत डोभाल, सचिन सजवाण, गजेंद्र तोपवाल, पंडित विष्णु नौटियाल आदि मौजूद रहे।