विधायक ने 700 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का किया भूमि पूजन

विकासनगर। सहसपुर ब्लॉक के नौगांव-मांडूवाला की दस हजार की आबादी को जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। सोमवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने 383 लाख से अधिक की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया। विधायक ने बताया कि योजना के जलाशय निर्माण, पंप हाउस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक के नलकूप निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 383.13 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। बताया कि इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य सितंबर 2024 तक रखा गया है। योजना पूरी होने पर दस हजार की आबादी को पीने का पर्याप्त पानी मिलेगा। इसके साथ ही मालडुंग जलाशय योजना निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा, जिससे पूरे सहसपुर क्षेत्र की पेयजल किल्लत समाप्त हो जाएगी। दूसरी ओर, विधायक ने होरावाला में सिंचाई नहर हेड, नहर निर्माण, फीडरों के पुनर्रुद्धार और लिंक नहरों के निर्माण कार्यों का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई का पर्याप्त पानी सुनिश्चित कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। खेतों में उपज बढ़ने से ही किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जीर्ण शीर्ण नहरों की मरम्मत और लिंक नहरों के निर्माण समेत पूरी योजना 341.41 लाख की लागत से पूरी होगी। योजना के पूरा होने पर किसानों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मिलेगी। इस दौरान सहायक अभियंता मनोज जोशी, एसई तिवारी, ग्राम प्रधान प्रिया रावत, संदेश धीमान, खेमलता नेगी, निर्मला नेगी, यशपाल नेगी, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version