मेले के संचालन को नहीं होगी वित्त की कमी: विधायक नौटियाल

चमोली। 14 नवंबर से शुरू होने वाले राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि मेला संचालन के लिए वित्त की कोई कमी नहीं होगी। मेले में होने वाली सरकारी स्तर की व्यवस्थाओं के लिए वो खुद सीएम से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में स्वागत, खेल, सांस्कृतिक, सुरक्षा, विज्ञापन, प्रचार एवं प्रसार, गोष्ठी सहित अन्य उपसमीतियों की बैठक हुई। बैठक में लोगों ने विभिन्न सुझाव रखे। मेलाधिकारी एसडीएम एसके पांडेय ने कहा कि मेला सभी लोगों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। मेले को भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मेले में लोगों ने समीतियों में योग्य लोगों को जगह देने की मांग की। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, कर्णप्रयाग की दमयंती रतूड़ी, प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी, सीओ अमित कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, भाजपा के रानीगढ़ मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, विजय डिमरी, दिनेश डिमरी, सुनील पुजारी, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, रमेश मैखुरी, कांति प्रसाद डिमरी, पूर्व सभासद इंदू पंवार, राजेश्वरी नेगी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई आदि मौजूद थे।

बैठक में कांग्रेसियों ने किया हंगामा
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में स्वागत समिति में केवल एक राजनीतिक दल के लोगों को शामिल करने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, विजय डिमरी, राजेश्वरी नेगी,राजेंद्र सगोई ने कहा कि स्वागत समिति में सभी दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। बाद में एसडीएम एसके पांडेय ने बैठक का संचालन करते हुए सबको शांत किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version