विधायक के करीबी नेता की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई

हरिद्वार(आरएनएस)।   हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने रावली महदूद क्षेत्र में करीब 10 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। आरोप है कि यह कॉलोनी एक विधायक के करीबी बिल्डर पवन पाल और चमन चौहान की ओर से अवैध रूप से बनाई गई थी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर सचिव मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व टीम अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। बताया कि प्राधिकरण की ओर से बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का अनुपालन नहीं किया। इसके बाद प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माण और विकास कार्य को मौके पर ही ध्वस्त करने के आदेश दिए।
बताया कि अवैध रूप से बनी कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version