विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधायक निधि से प्रशासन द्वारा खरीदे गए खराब ऑक्सीमीटर किए वापस एवं कंपनी का भुगतान रोकने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रशासन की ओर से विधायक निधि की रकम से खरीदे गए ऑक्सीमीटर को खराब बताते हुए वापस लौटा दिए एवं कंपनी का भुगतान रोकने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए उन्होंने ऑक्सीमीटर, आक्सीजन प्लांट एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ की धनराशि जारी की थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी की ओर से 643 पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे गए हैं। 25 मई को वह ऑक्सीमीटर को बांटने के लिए हवालबाग ब्लाक के गांवों में गए। किन्तु लोग इनकी सही रीडिंग नहीं आने की शिकायत करने लगे और ये ब्रांडेड कंपनी के बजाय किसी चाईनीज कंपनी के हैं। लोगों के द्वारा शिकायत किये जाने पर वह सारे ऑक्सीमीटर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को वापस दे दिए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य उपकरण सहित अन्य कार्य के लिए विधायक निधि से रकम जारी की। लेकिन जो ऑक्सीमीटर प्रशासन की ओर से खरीदे गये वह खराब हैं इससे लोगों के समक्ष भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी छवि खराब होने के साथ ही सरकार व प्रशासन की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि जो ऑक्सीमीटर खरीदे गए हैं उनका भुगतान विधायक निधि की रकम से नहीं किया जाय व कंपनी पर कार्यवाही की जाय। विधायक निधि से जो भी उपकरण खरीदे जाय वह ब्रांडेड कंपनी के ही खरीदे जाय। साथ ही उन्होंने पत्र में ये भी उल्लेख किया है कि 2020-21 की विधायक निधि से उनके द्वारा 1,15,00,000/- (एक करोड़ पंद्रह लाख) रूपये दिए गए थे जिसका विवरण आज तक उन्हें नही दिया गया। इसका भी विवरण उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।

 

 

 

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version