विधानसभा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की हो शिकायत तो करें ये काम, 100 मिनट में होगा समाधान

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा cVIGIL एप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी शिकायतकर्ता आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत के साथ-साथ शिकायत की फोटो या 02 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से 100 मिनट के अन्दर शिकायत का निस्तारण किया जायेगा और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वोटर हैल्प लाईन न० 1950 पर भी आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version