विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना दिवस 10 मार्च को अल्मोड़ा शहर का यह रहेगा रुट प्लान
रुट डाइवर्जन प्रातः 05.00 बजे रात्रि 08.00 बजे तक रहेगा
अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना (10 मार्च) के दृष्टिगत अल्मोड़ा के रुट प्लान में परिवर्तन किया गया है। 10 मार्च को अल्मोड़ा नगर में यह रहेगा रुट प्लान-
माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माल रोड पर प्रतिबन्धित रहेगा।
सिमकनी से बेस तिराहे की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आएंगे वे बेस तिराहे से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें।
मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क किये जाएंगे।
मतगणना केन्द्र (एच.एम) तक जाने के लिये सिमकनी से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
सिमकनी की ओर से अपर माल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एस0एस0जे0 परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेंगे।
हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेंगे।