विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर में गिरफ्तार 14 आरोपी गए जेल
देहरादून। दून में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने रुपये के विदेश से दून तक पहुंचने को तथ्य जुटाने की कोशिश की। इसकी जानकारी एसटीएफ को नहीं मिल पाई। मुख्य सरगनाओं को गिरफ्त में आने के बाद एसटीएफ उन तक पहुंचेगी। एसटीएफ ने गुरुवार को न्यू रोड स्थित अपार्टमेंट में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा। यहां से 14 आरोपी दबोचे गए। इनसे 1.26 करोड़ रुपये नगदी, 245 लैपटॉप, 61 कंप्यूटर बरामद हुए हैं। गैंग से जुड़े तीन मुख्य आरोपी फरार हैं। अपार्टमेंट के गेट पर ए टू जेड सॉल्यूशन कंपनी का बोर्ड लगा हुआ था। गैंग विदेशियों के कंप्यूटर को हैक कर उनसे रकम ऐंठता है। इनसे गुरुवार रातभर पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ये भेजे गए जेल:– मेघा रावत निवासी निकट आईटी पार्क धोरण रायपुर, विकास गुप्ता निवासी सहस्रधारा रोड, दमन भल्ला निवासी जबदी, थाना डिवीजन, लुधियाना पंजाब हाल पता फ्लैट न0 103 जाखन, राघव गुप्ता निवासी बुरारी नई दिल्ली, यसप्रीत सिंह निवासी देहरादून, लोकेश गिभगली निवासी देहरादून, करनजीत सिंह निवासी देहरादून, पुरुषोत्तम कुमार निवासी मधुबनी बिहार, देव अरोड़ा निवासी देहरादून, हर्ष गांगुली निवासी देहरादून, दुष्यंत गुलाटी निवासी नई दिल्ली, अब्दुल समी निवासी देहरादून, प्रोफुल मनी निवासी देहरादून, तरुण अग्रवाल निवासी देहरादून।