टाटा कंपनी के नाम से नकली चाय व नमक बेचने के मामले की पोल खुली

विकासनगर। विकासनगर बाजार और अंबाडी स्थित दो ट्रेडिंग कंपनियों में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नमक और चाय बेचने के धंधे का खुलासा हुआ है। ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों जगहों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नकली नमक और नकली चाय से भरे कट्टे, पैकेट और रैपर पकड़े। अधिकृत कंपनी के चंडीगढ़ और पंजाब से आये अधिकारियों संदीप शर्मा और सुनील कुमार ने विकासनगर बाजार स्थित दुकान रामदेव एंड संस के मालिक चंद्र शेखर रोहिला और अंबाडी स्थित जैन ट्रेडिंग कंपनी के मालिक रितिक जैन के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट ऐक्ट के उल्लंघन को लेकर तहरीर दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों फर्म के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टाटा कंपनी के फील्ड मैनेजर टाटा स्पीट सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ संदीप शर्मा पुत्र सरदारीलाल शर्मा निवासी मकान नंबर 662 गली नंबर सात गुरुनानक नगर पटियाला और सुनील कुमार पुत्र सरदारा निवासी मकान नंबर 498 विसननगर पटियाला पंजाब ने कोतवाली पुलिस को विकासनगर क्षेत्र की दो फर्मों में उनकी कंपनी के नाम पर नकली चाय और नमक बेचने की सूचना देकर छापेमारी में सहयोग की मांग की। जिस पर पुलिस टीम और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छापेमारी में रामदेव एंड संस के मालिक चंद्रशेखर रोहिला पुत्र रामदेव रोहिला की आर्य समाज चौक स्थित दुकान पर छापेमारी की। जहां दुकान के अंदर से सफेद रंग के प्लास्टिक के कुल 16 कट्टों में आठ सौ पैकेट नमक के पाये। जिस पर अंग्रेजी में टाटा साल्ट लिखा था। कंपनी के अधिकारियों ने नमक की शिनाख्त कर उक्त नमक को नकली होना बताया। जिसकी टेस्ट रिपोर्ट भी पुलिस को दी गयी। इसके बाद टीम ने पुलिस के साथ अंबाड़ी विकासनगर स्थित जैन ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी की। कंपनी के अंदर उसी कंपनी के नाम से नकली चाय पत्ती पकड़ी गयी, जिसमें एक किलो चाय के पंद्रह पैकेट, 250 ग्राम के दस पैकेट, सौ ग्राम के छब्बीस पैकेट कुल 51 पैकेट चाय के पकड़े। इसके अलावा नकली प्रिंटेड रैपर पकड़े। एक बड़ी मशीन पैकिंग सील, एक छोटी मशीन पैकिंग सील इलेक्ट्रॉनिक और तीन सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे अंदर 150 पैकेट नकली नमक बरामद किए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version