विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना न देना पड़ा भारी

हरिद्वार(आरएनएस)। भूपतवाला के एक होटल में विदेश नागरिक को ठहराने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। इस पर एलआईयू की ओर से होटल के प्रबंधक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एलआईयू के एसआई बलजीत सिंह राजवंशी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले माह सामान्य चेकिंग के दौरान स्काई हाईटस गंगा विहार कालोनी भूपतवाला पहुंचे थे। होटल के रजिस्टर की पड़ताल के दौरान सामने आया कि जून में लिथुनिआ रिपब्लिक और नीदरलैंड के दो विदेश नागरिक होटल में ठहरे थे। इस संबंध में उन्होंने होटल प्रबंधक संजय कुमार से बातचीत की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।


Exit mobile version