उधार की रकम मांगने पर पथराव, महिला समेत चार घायल

रुड़की। लेनदेन के विवाद में पथराव में पुलिस ने दूसरे पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को जबरदस्तपुर जौरासी निवासी अब्दुल ने तहरीर देकर बताया कि भाई असलम ने सेठू को रकम उधार दी थी। रकम मांगने पर कई बार विवाद हो चुका है। 29 नवंबर को फिर से उधार की रकम मांगने पर दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी-डंडों से लैस होकर घर आया और मारपीट कर पथराव किया। इसमें असलम, अब्दुल वली, नूरी और दिलशाद घायल हो गए।


Exit mobile version