विदेश भेजने के नाम पर 24 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। फोविदेश भेजने के नाम पर युवक से 24 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बसंत विहार थाने में गुरदीप सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला ने 15 नवंबर को तहरीर दी थी कि रेनी इमिग्रेशन कंपनी बसंत विहार के मालिक आनंद गुप्ता निवासी पितांबरपुर बड़ोवाला अपनी तानिया गुप्ता के साथ लोगों को विदेश भेज कर नौकरी दिलाने का काम करते हैं। आरोपियों ने गुरदीप को ब्रिटेन भेजने का झांसा दिया था। उनसे समस्त डॉक्यूमेंट और 24 लाख रुपए लिए थे। बाद में उन्हें नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया था। आरोप था कि शक होने पर जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली गलौच की और धमकी देकर अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शुक्रवार को ही आरोपी आनंद गुप्ता को उसके बसंत विहार स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया।


Exit mobile version