29/06/2022
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और दो बार जबरन गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई, जिला रूद्रप्रयाग ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया। यही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डालने व जान से मारने की भी धमकी भी दी है। पुलिस ने संबंधित धारा में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सोमवार को गुमानीवाला श्यामपुर से आरोपी विनोद सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।