विदेश भेजने के नाम पर 1.15 लाख हड़पने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। युवक ने एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर 1.15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला थाना साबिक निवासी माजिद अली पुत्र अरशद अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि वह विदेश जाना चाहता था। तब एक पड़ोसी ने जसपुर निवासी एक व्यक्ति से मिलवाया। जो की पहले से लोगों को विदेश भेजने का काम करता था। आरोपी ने कहा की वह उसको ओमान भेज देगा। इसमें करीब 1.50 लाख का खर्चा आएगा। तब उसने अगस्त 2023 में अलग अलग बार में आरोपी को 1.15 लाख रुपये दे दिया, लेकिन एक साल का लंबा समय बीतने के बाद भी आरोपी ने उसको विदेश नहीं भेजा। अब पैसे मांगने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सूतेडी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपो की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए गए, तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version