विदेश भेजने का झांसा देकर युवकों से लाखों की ठगी

देहरादून। कबूतरबाज गैंग ने विदेश में नौकरी पर भेजने का झांसा देकर नौ लोगों से एक-एक लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि वर्क वीजा और टिकट दिलाने का झांसा देकर यह रकम ली गई। पीड़ितों को काम पर जॉर्डन भेजने का झांसा दिया गया। धोखाधड़ी को लेकर सबरूद्दीन निवासी अजीजनगर, कप्तानगंज, कुशीनगर, यूपी ने तहरीर दी। वह और उसके दस परिचित राजपुर रोड पर मधुवन होटल के सामने गली में ए वन ट्रैवल एजेंसी नाम से दफ्तर चलाने वाले राशिद खान, युसुफ और अब्बास के संपर्क में आए। आरोप है कि सभी को विदेश में वर्क वीजा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीनों आरोपियों ने रकम ली। आरोप लगाया कि इसके बाद सभी को दिल्ली बुलाया। वहां पहुंचे तो कोई नहीं मिला। तीनों आरोपी अपने नंबर और दफ्तर बंद करके फरार हैं। इंस्पेक्टर डालनवला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित यूपी और बिहार के रहने वाले हैं।


Exit mobile version