विधायक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता ने भेजे लिखित बयान

देहरादून। विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने लिखित में बयान पुलिस को भेजे हैं। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि महिला की ओर से एफिडेविट के साथ पत्र पुलिस को मिला है। पुलिस कार्यालय की ओर से यह पत्र विवेचक को भेज दिया गया है। द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर उन्हीं के इलाके की एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की जांच अब एसआईएस शाखा की दरोगा आशा पंचम को सौंपी गई है। मामले में विवेचक मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को नोटिस देकर बयान बुलाने की तैयारी कर रही थीं कि इस बीच महिला ने लिखित बयान डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भेजे हैं। बकायदा एफिडेविट भी पत्र के साथ संलग्न किया गया है। डीआईजी जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के लिखित बयान मिले हैं, जिन्हें विवेचक को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विवेचना तेजी से सभी पहलुओं पर की जा रही है। कुछ लोगों के बयान होने बाकी हैं। सभी शिकायती पत्रों और साक्ष्यों को जांच में शामिल किया गया है। अगर कोई बयान दुबारा दर्ज कराना चाहता है तो करा सकता है।