विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्रों ने सोमवार को छात्र नेता गौरव भंडारी के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर परिसर निर्देशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में परिसर की जर्जर सड़क में डामरीकरण करने, परिसर के चारों ओर झाड़ियों की कटिंग करने और फूल व अन्य पौधों का वृक्षारोपण किए जाने, छात्रा होस्टल में व्याप्त जल समस्या का समाधान करने, लाइब्रेरी में नए पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विभागों की पुस्तकें मंगाए जाने व परिसर में कैन्टीन खोली जाए, जिसमें सस्ती दरों में भोजन की व्यवस्था की जा सके आदि मांगें की गई। छात्रों ने 1 माह में समस्याआें का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में गौरव भंडारी, वरूण बोरा, चिराग जोशी, फैजल, कन्हैया गोस्वामी, उम्मीद धामी, विकास बोरा, अंकित टम्टा, गौरव जोशी व आयुष डसीला आदि छात्र मौजूद रहे।