
अल्मोड़ा। विश्व हिंदू परिषद, जिला अल्मोड़ा की मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा रविवार को बाल संस्कार शाला एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी अधिवक्ता पूजा लटवाल रही, जबकि अध्यक्षता जिला संयोजिका मातृ शक्ति डॉ. शांति नयाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मंत्री अधिवक्ता विजय सिंह सिराड़ी ने मुख्य अतिथि और जिला संयोजिका के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य समाज में हिंदू समाज के सशक्तिकरण और बाल संस्कार शाला के माध्यम से नवयुवकों में संस्कारों के प्रति जागरूकता लाने पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि पूजा लटवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृ शक्ति समाज के निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि बाल संस्कार शाला के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों, संस्कृति और राष्ट्रभावना का विकास किया जा सकता है। शिविर में अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 50 से 60 महिलाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री वेद प्रकाश, विहिप जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल सिंह नयाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लोहनी और राजेंद्र कनवाल, जिला कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश जोशी, महेंद्र जोशी, कमलेश भट्ट और गुंजन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





