वेतन समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ठेका कर्मियों ने दिया धरना

रुद्रपुर। पंतनगर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर अपने लंबित वेतन समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पंत यूनिवर्सिटी में कार्यरत ठेका कर्मियों ने धरना दिया और मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक फैसला नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मंगलवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलन पर उतरे ठेका कर्मियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आरोप लगाया कि उन्हें पूरे कार्य दिवसों में काम नहीं दिया जा रहा है। उनका वेतन और एरियर भी लंबे समय से रुका हुआ है। इससे मजदूर परिवारों व ठेका कर्मचारियों के सामने परिवार का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है। बार-बार मांग करने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यूनियन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने कहा कि ठेका कर्मियों को बीते दो वर्षों से एरियर नहीं मिला है और न ही वेतन समय पर मिल रहा है। इसके अलावा स्थाई कर्मचारी का दर्जा भी अभी तक नहीं मिला है। जबकि कई कर्मचारी 20 से 25 वर्षों से कार्यरत हैं। धरना देने वालों में यूनियन के महामंत्री ओएन गुप्ता, डॉ. महेंद्र शर्मा, विश्वविद्यालय सर्विस कार्यालय संघ, संतोष कुमार, श्याम सुंदर मिश्रा, हकीम, जगदीश कुमार, राजेश कुमार, नागेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा, आरएन सिंह, सलीम, पन्नालाल, राम यादव, पृथ्वी, संगीता देवी, गुड्डी, सुनीता आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version