वेतन न मिलने पर निगम के चालक-परिचालक करेंगे आंदोलन

शिमला।  माह की 10 तारीख होने के बावजूद वेतन न मिलने से आहत एच.आर.टी.सी. के चालक-परिचालक अब उग्र आंदोलन करेंगे। संघ का कहना है कि यदि आगामी माह से पहली तारीख को उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे अपनी सेवाएं बंद कर देंगे। एच.आर.टी.सी. ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि निगम के ड्राइवर-कंडक्टर वेतन न मिलने से आहत हैं और 10 तारीख होने के बावजूद वेतन न मिलने से उनके परिवारों का लालन-पालन मुश्किलों भरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि वेतन मिलने में लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 अप्रैल तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है और यह कब मिलेगा यह भी तय नहीं है, इसलिए यूनियन ने निर्णय लिया है कि यदि आगामी महीने से पहली तारीख को वेतन नहीं मिला तो वह अपनी सेवाएं देना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर का 40 महीने का ओवरटाइम भी नहीं दिया गया है, जोकि 57 करोड़ रुपए बनता है। मई महीने से एडवांस मिलने के बाद ही अब ओवरटाइम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एच.आर.टी.सी. के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर-कंडक्टर जिम्मेदार नहीं हैं, अपितु इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार है।


Exit mobile version