वेतन की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। आक्रोशित कर्मचारियों ने हल्द्वानी में मंडलीय प्रबंधक (आरएम) के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर तुरंत वेतन देने की मांग की है। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम डंगवाल ने कहा कि पिछले 4 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। कोरोना काल में घरों की स्थिति पहले से खराब है, ऐसे में वेतन नहीं मिलने से परेशानियां और बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह अधिकारी ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों पर नए-नए नियम कायदे थोप रहा है, लेकिन वेतन को लेकर चुप्पी साध जाता है। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें तुरंत वेतन नहीं दिया गया तो वे वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष जगदीश कांडपाल, शाखा मंत्री आन सिंह जीना, प्रांतीय संगठन मंत्री जेसी शर्मा, पुष्कर सिंह मेहरा, गुरवीर सिंह, राकेश कुमार, गुरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version