वेतन और कंपनी फिर से शुरू करने की मांग को प्रदर्शन

रुद्रपुर(आरएनएस)।  जायडस कंपनी में कार्य कर चुके श्रमिकों ने कंपनी को पुन: चलाने और बंदी के दौरान के वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर मंडी परिसर में बैठक कर आंदोलन तेज करने की रणनीति तय की। सोमवार को सीटू जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह के नेतृत्व में श्रमिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जायडस कंपनी की बंदी को सरकार ने अवैधानिक घोषित कर दिया है। अवैध बंदी से प्रभावित समस्त श्रमिकों को वेतन भुगतान किया जाना चाहिए था। जबकि श्रमिकों ने समय पर वेतन भुगतान अधिनियम के तहत आवेदन भी किया गया था। उन्होंने आवेदन के अनुसार, भुगतान करने की मांग की। श्रमिकों ने कहा कि अवैध बंदी से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। उन्हें कहीं रोजगार भी नहीं मिला है। उन्होंने कारखाने को चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्रभावित श्रमिकों को भुगतान किए बिना मशीनों को खुर्द-बुर्द कर रहा है। मशीनों को खुर्द-बुर्द करने से रोकने की मांग की। श्रमिकों ने चेतावनी दी कि है मांग पूरी न होने पर मजबूरन अफसरों और जनप्रतिनिधियों के आवासों में भी धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं बैठक में आंदोलन तेज करने की रणनीति तय की गई। इस दौरान नरेंद्र सिंह, अनीता अन्ना, सूरज सिंह भण्डारी, अनिता देवी, उषा देवी, रेशमा, नारायण, रामअवतार, सोनू मौजूद रहे।

शेयर करें..