एम-फिटनेस एप के जरिए होगा वाहनों का फिटेनस
एआरटीओ कार्यालय में अब वाहनों का फिटेनस एम-फिटनेस एप के जरिए किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विभाग ने पादर्शिता बनाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रुडकी परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के फिटनेस संबधी कार्य ऑनलाइन किए जाने के लिए एम फिटनेस एप्लीकेशन एप को लागू किया जाएगा। एआरटीओ कार्यालय में इसके दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। एआरटीओ कार्यालय में करीब 15 हजार कमर्शियल वाहन पंजीकृत हैं। कमर्शियल वाहनों का फिटनेस अवधि दो साल के लिए मान्य होती है। अधिकारियों के मुताबिक पहले शुल्क और दस्तावेजों संबधित कार्य ऑनलाइन किए जाते थे। लेकिन वाहन की फोटो ऑनलाइन करने की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते वाहन फिटनेस में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी। एप के माध्यम से फिटनेस के दौरान वास्तविक समय और वाहन की दशा भी ऑनलाइन दिख सकेगी। एआरटीओ प्रवर्तन ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि एम फिटनेस एप के जरिए वाहनों की फोटो ऑनलाइन खीचीं जा सकेगी। बताया कि कार्य के दौरान पारदर्शिता भी बनी रहेगी। बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को तीन सितंबर को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।