यातायात नियमों की अनदेखी करने पर जनपद पुलिस ने 54 व्यक्तियों पर की कार्यवाही, 05 वाहन सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चैकिंग के निर्देश पर के अन्तर्गत दिनाॅक.26.07.2020 को सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा कुल 54 वाहन चालकों के विरूद्व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 23000 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 1- सौरभ कुमार पुत्र विमल किशोर निवासी- भ्यारखोला अल्मोड़ा वाहन संख्या- यूके-01सी-3041, 2- भरत कुमार आर्य पुत्र आनन्द राम निवासी- दुगालखोला वाहन संख्या- यूके-01सी-3513,
3- नीरज फत्र्याल पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी- ढौरा वाहन संख्या- यूके-01बी-7523,
4- विक्रम पाण्डे पुत्र कृष्ण पाण्डे निवासी- सरकार की आली खोल्टा वाहन संख्या- यूके-01-9663 तथा थाना दन्या पुलिस द्वारा चालक बालम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- लिकोटी भनोली वाहन संख्या- यूके-04-05830 को शराब के नशे में/ बिना कागजात/बिना हेलमेट के वाहन चलाने मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/129/194(1)/184/146/196/179(1)/185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।