वीडीओ भर्ती की सीबीआई जांच की मांग, बेरोजगारों ने उठाए सवाल

देहरादून। वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती में धांधली और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए बेरोजगारों ने सीबीआई जांच की मांग की है। जांच ना होने पर प्रदेश भर में बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ की ओर से मंगलवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर ये मांग उठायी गई
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि वीपीडीओ और वीडीओ सहित आयोग की सभी परीक्षाओं में हमेशा गड़बड़ी हुई है। ऐसे लोग जो मेहनत नहीं करते वे भी टापर बन रहे हैं। परीक्षा से 12 घंटे पहले ही पेपर का स्क्रीन शॉट भी सामने आया है। जिसके चलते परीक्षा में धांधली पूरी तरह सामने आ गई। उन्होनें ये भी आरोप लगाया कि फारेस्ट गार्ड परीक्षा धांधली में सामने आने वाले आरोपी का भी इस परीक्षा में संबंध सामने आया। लेकिन अब तक ना सरकार ना ही यूकेएसएसएससी की ओर से कोई जांच के आदेश किए गए। जो गलत है। प्रेस कांफ्रेंस में सलाहकार राम कंडवाल, दीपक भंडारी, संदीप बुटोला, प्रदीप गुसाईं, जितेंद्र ध्यानी, सचिन, शुभम और कुलदीप राणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!