
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। बीते दिन 32 वर्षीय हरियाणा निवासी जयप्रकाश पुत्र घनश्याम अपने कुछ साथियों के साथ वासुकिताल ट्रैक पर निकले थे। रास्ता भटकने से वह अपने साथियों से अलग हो गए और देर रात तक लौटकर नहीं आए। इस पर उनके भाई होरीलाल ने चौकी प्रभारी केदारनाथ एवं एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा आईटीबीपी निरीक्षक के नेतृत्व में रात्रि में ही संयुक्त रेस्क्यू टीम वासुकिताल क्षेत्र के लिए रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने लापता युवक की खोज कर उसे सुरक्षित बरामद किया और सकुशल केदारनाथ ले आई। शुक्रवार सुबह युवक को उसके भाई एवं अन्य साथियों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों एवं साथियों ने रेस्क्यू टीमों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते त्वरित कार्रवाई न होती तो गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। इसके बाद सभी श्रद्धालु केदारनाथ धाम से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।