वरुणा वेयर हाउसिंग कंपनी की 22 पेटियां वीट क्रीम गायब
रुद्रपुर। मलसा गेट मार्ग स्थित वरुणा वेयर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कंपनी ड्राइवर की मिलीभगत से 22 पेटियां वीट क्रीम गबन करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने लोडिंग सुपरवाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चालक से पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि मलसा रोड पर उनकी कंपनी वरुणा वेयर हाउसिंग पिछले लंबे समय से आरबी कंपनी का माल ट्रकों में लोड कर भेजती है। इसी कंपनी में विजय प्रकाश नगला डेरी फार्म पंतनगर और गौरव कुमार खासेपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद बतौर लोडिंग सुपरवाइजर तैनात हैं। बताया कि 18 अगस्त 2020 को गोदाम में स्टॉक जांचा तो 22 पेटियां वीट क्रीम कम पाई गई। कहा कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे गए। जिसमें सात अगस्त 2020 को ड्राइवर सलमान निवासी बंगाली कालोनी सितारगंज ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 4319 से पेटियां ले जाते दिखाई दिया। पड़ताल की तो पता चला कि ड्राइवर की मिलीभगत से लोडिंग सुपरवाइजर विजय प्रकाश और गौरव ने 22 पेटी वीट क्रीम गबन की हैं। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ करने पर संदिग्धों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कंपनी के लोडिंग सुपरवाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचनाधिकारी बगवाड़ा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने कहा कि ट्रक चालक से पूछताछ की जाएगी।