वार्ता के बाद बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने टाला सचिवालय कूच

देहरादून। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सभी विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। प्रशिक्षितों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड में धरना दिया। पहले उन्हें सचिवालय तक कूच करना था लेकिन वार्ता के बाद उन्होंने कूच टाल दिया।
बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे के नेतृत्व में दोपहर में परेड ग्राउंड में जमा हुए। वहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद रैली के रूप में उन्होंने वहां से सचिवालय जाने की तैयारी की। पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनकी वार्ता शिक्षा मुख्यमंत्री के पीआरओ से करवा दी जाएगी। जिसके लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सीएम आवास बुलाया गया। जिस पर वे मान गए और कूच टाल दिया। संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि सरकार उनके प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। जो गलत है। आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी ना हुई तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान अर्जुन लिंगवाल,संजय रावत, अनूप तिवारी, संजय कलूडा, कविता बनकारी, ममता पंत, मीना पंत,सुमन नेगी,हर्षवर्धन और मनमोहन सहित कई प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version