एफआरआई परिसर में हुआ नेफेड बाजार रिटेल स्टोर का उद्घाटन
देहरादून। एफआरआई परिसर में गुरुवार को नए नेफेड बाजार रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया गया। इसमें कम कीमतों पर प्रीमियम गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे। भारतीय वानिकी परिषद अनुसंधान और शिक्षा (आईसीएफआरई) के महानिदेशक एएस रावत, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) की निदेशक डॉ. रेणु सिंह, नेफेड के प्रबंध निदेशक राजबीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) के जनरल मैनेजर अमित गोयल ने बताया कि यहां दैनिक जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी। नेफेड बाजार से होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। नेफेड बाजार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत भी उत्पाद रखे गए हैं। जैविक के अलावा मिलेट (मोटा अनाज) के उत्पाद उपलब्ध हैं। देशभर के विभिन्न मिलेट स्टार्टअप से इनकी खरीद की जाती है। नेफेड उत्तराखंड के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि नेफेड की स्थापना किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने और कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1958 मे हुई थी। वर्तमान में उत्तराखंड में दो प्रतिष्ठित संस्थानों में नेफेड बाजार हैं। इसमें एफआरआई देहरादून और एलबीएस एकेडमी मसूरी शामिल है।