Site icon RNS INDIA NEWS

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रूपए करने तथा पेंशन का भुगतान प्रतिमाह करने की मांग

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की और से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर वृद्धावस्था पेंशन राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपए प्रतिमाह करने तथा पेंशन का भुगतान हर महीने करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध जनों को सरकार द्वारा भरण पोषण के लिए मिलने वाली पन्द्रह सौ रूपए मासिक पेंशन दी जा रही है। जो कि महंगाई के इस दौर में पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपए प्रतिमाह की जाए तथा पेंशन का भुगतान तीन माह के अंतराल के बजाए प्रतिमाह किया जाए। पेंशन पर निर्भर बुजुर्गो को जुलाई, अगस्त व सितम्बर की पेंशन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पायी है। जिसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। जिससे पेंशन पर निर्भर वृद्ध जन भी दीपावाली का त्यौहार मना सकें। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, विद्यासागर गुप्ता, आरके शर्मा, हरदयाल अरोड़ा, योगेंद्र पाल राणा, केपी शर्मा, सीताराम, प्रेम कुमार, पीसी धीमान, आनंद प्रकाश गौड़, बीएस धीमान, हरिकिशन शर्मा, एसएन बत्रा, चौधरी भजन सिंह, अशोक कुमार, सुखबीर सिंह, रामपाल शर्मा आदि शामिल रहे।


Exit mobile version