ज्वालापुर विधायक ने किया सर्विस लेन निर्माण का निरीक्षण

हरिद्वार। टोल प्लाजा के पास हाईवे पर राधिका एंक्लेव की तरफ आवाजाही के लिए सर्विस लेन का कार्य शुरू हो गया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनता के द्वारा सर्विस लेन की मांग करने पर एक महीना पूर्व विधायक रवि बहादुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिए थे। राधिका एंक्लेव और आसपास के लोगों ने विधायक को बताया था कि जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि राधिका एंक्लेव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र लोग आवाजाही में हाईवे का प्रयोग कर रहे हैं। बहादराबाद से राधिका एंक्लेव जाने के लिए बहुत लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ता है। कई लोग तो हाईवे में उल्टी दिशा की ओर वाहनों से जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसी दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए सर्विस लेन बनाने का कार्य एनएच द्वारा करवाया जा रहा है। जल्द ही सर्विस लेन बनकर तैयार हो जाएगी जिससे लोगों की परेशानियां भी खत्म होगी। इस अवसर पर एनएच से सचिन चौधरी, प्रधान नीरज चौहान, बीडीसी सदस्य तनुज चौहान, तनवीर कुरेशी आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version