वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश जोशी के निधन पर हुई शोक सभा

अल्मोड़ा। आज साईं बाबा मंदिर अल्मोड़ा के संस्थापक हरीश जोशी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई। स्व० हरीश जोशी अल्मोड़ा के पोखरखाली में स्थित साईं कृपा धाम के संस्थापक एवम व्यवस्थापक थे। उनका रविवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हरीश जोशी ने ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष रहकर अल्मोड़ा के दशहरा, रामलीलाओं, दुर्गा माता समितियों और कलात्मक रावण परिवार के पुतलों को लोकप्रियता दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई। एल आर साह रोड स्थित नगर के लोकप्रिय एवं आस्था के केन्द्र सांई मन्दिर के संस्थापक एडवोकेट हरीश चन्द्र जोशी का आकस्मिक निधन अल्मोड़ा नगर के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने उनके कार्यों को याद किया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को यह दुखद घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भास्कर साह, जीवन गुप्ता, हरीश पंत, कमल कांडपाल, मधु नज्जोन, साक्षी चतुर्वेदी, मदन बिष्ट, नितिन कपूर, मुरारी अग्रवाल, मदन बिष्ट, नितिन कपूर, मुरारी अग्रवाल, गोपाल वैष्णव, नवीन लोहनी, कमल मांझी, सभासद मोनू साह, महेश बिष्ट, सुरेश जोशी, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!