
देहरादून। योग की महत्ता और जीवन में उसके व्यापक प्रभावों को समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से वरेणियम योग संस्थान ने एक नई पहल की है। संस्थान का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को योग के लाभों से परिचित कराया जाए और हर व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनाने की दिशा में कार्य किया जाए।
संस्थान के संस्थापकों ने बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में योग ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को संतुलन और शांति प्रदान करता है। इसीलिए वरेणियम योग संस्थान ने यह प्रतिज्ञा ली है कि यदि कोई युवा या बीमार व्यक्ति योग सीखना चाहता है लेकिन आर्थिक कारणों से ऐसा करने में असमर्थ है, तो उसे संस्थान पूरी तरह निःशुल्क योग प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
इतना ही नहीं, जो लोग किसी कारणवश संस्थान तक नहीं पहुँच सकते, उनके लिए वरेणियम योग संस्थान ऑनलाइन योग सत्रों की सुविधा भी प्रदान करेगा ताकि कोई भी व्यक्ति योग से वंचित न रह जाए।
संस्थान ने यह प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और योग के प्रति उनके दृष्टिकोण से ली है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्वभर में योग को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों से प्रभावित होकर, वरेणियम योग संस्थान ने समाज के हर वर्ग को योग से जोड़ने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा एवं उनकी टीम की उपस्थिति ने संस्थान के उद्देश्य को नई ऊर्जा प्रदान की। उपस्थित जनों ने संस्थान के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि योग को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के स्वास्थ्य और सद्भाव में एक नई दिशा देगा।
संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि भविष्य में वरेणियम योग संस्थान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में योग शिविर, जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परामर्श सत्रों का आयोजन भी करेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग योग के लाभों से जुड़ सकें।