वन विभाग ने स्कबर में फंसे गुलदार को बचाया

पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के टीरगांव को जाने वाली सड़क के स्कबर में एक गुलदार फंस गया। गुलदार स्कबर में घायल पड़ा हुआ था। गुलदार का घायल होने को लेकर आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। जहां विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर पौड़ी रेंज के नागदेव कार्यालय पहुंचाया। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत कल्जीखाल ब्लाक के टीरगांव में एक गुलदार स्कबर में फंसा हुआ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे रेंज कार्यालय नागदेव पहुंचाया। पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि एक गुलदार के टीरगांव स्कबर में फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। बताया कि गुलदार काफी घायल अवस्था में मिला। उन्होंने आपसी संघर्ष से गुलदार के घायल होने की आशंका जताई। कहा कि पशुचिकित्सक द्वारा गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। बताया कि गुलदार की उम्र करीब 10 से 12 साल है। बताया कि उसके दो दांत भी टूटे हुए हैं। स्वस्थ होने तक फिलहाल गुलदार को विभाग की निगरानी में ही रखा जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!