वन विभाग ने पीलीभीत रोड के व्यापारियों को सौंपे बेदखली के आदेश

रुद्रपुर(आरएनएस)।   वन विभाग ने पीलीभीत रोड में वन भूमि पर चिह्नित अतिक्रमण की जद में आए व्यापारियों को 15 दिन में जगह खाली करने के नोटिस जारी किए हैं। अतिक्रमणकारियों को डीएफओ के बेदखली के आदेश सौंपे हैं। यह व्यापारी अब अपीलीय अधिकारी मुख्य संरक्षक के यहां अपील में जा सकते हैं। सोमवार को नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियों ने भाजपा नेता रामू जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बचाने की गुहार लगाई है।
खटीमा वन रेंज के साल बोझी में लकड़ी का व्यापार कर रहे व्यवसायियों को पहले ही जगह खाली करने के आदेश दिए जा चुके हैं। एक मई के बाद वन विभाग ने यहां लकड़ी का कारोबार कर रहे व्यवसायियों को ट्रांजिट परिमिट जारी करना बंद कर दिया है। जबकि ट्रांजिट परमिट के बगैर लकड़ी व्यवसायी अपने यहां से लकड़ी की खरीद फारोख्त नहीं कर सकते हैं। इसके चलते धीरे-धीरे लकड़ी की टालें यहां से शिफ्ट हो रही हैं। इस बीच पीलीभीत रोड में सड़क के बाईं ओर बनी दुकानों के व्यवसाइयों को डीएफओ ने बेदखली के आदेख कर दिए हैं। बेदखली के आदेश मिलने के बाद यह व्यापारी पूर्व सभासद किशन पाल एवं पूर्व सभासद अकरम खां के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी से मुलाकात की और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर 40 वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को बचाने की गुहार लगाई। व्यापारियों को वहां से 15 दिन के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल है। ज्ञापन देने वालों में दयाशंकर, विशाल सिंह, झम्मन लाल, संदीप कुमार, शेर सिंह, मोनिश अंसारी, नायाब अंसारी, जीतू पाल, राहुल कुमार, गोपाल सिंह, अन्नू चौहान, प्रेम राणा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

शेयर करें..