15/03/2023
वन विभाग ने भारत नेपाल सीमा से हटाया अतिक्रमण
रुद्रपुर। वन विभाग की टीम ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मेलाघाट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित मेलाघाट में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी। रेंज अधिकारी खटीमा महेश चन्द्र जोशी ने टीम गठित कर कंपार्टमेंट नम्बर 7 दक्षिणी बनबसा में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। टीम ने तारबाड़ की भूमि पर खेती कर रहे लोगों और कच्चे झाले का अतिक्रमण धवस्त कर दिया। टीम ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को पुन: अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी। यहां उत्तम सिंह राणा, सनी सिंह रहे।