वन विभाग में प्रमोशन न होने पर कर्मचारी नाराज

देहरादून। वन विभाग में मिनिस्टीरियल संवर्ग के प्रमोशन न होने पर उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने विरोध जताया। प्रमुख वन संरक्षक को पत्र भेज कर जल्द प्रमोशन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल, महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि वन विभाग में लंबे समय से मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं हो पाए हैं। कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। प्रमोशन न होने से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। जल्द प्रमोशन न होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।


Exit mobile version