वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी के 40 स्लीपर किए बरामद

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

विकासनगर। चकराता के जंगलों में अवैध कटान कर बड़े पैमाने पर देवदार की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही है। चकराता वन प्रभाग की रीवर रेंज डाकपत्थर की टीम ने विकासनगर की एक आरा मशीन में बेचे जा रहे चालीस देवदार के स्लीपर पकड़कर रीवर रेंज में सीज कर दिए हैं, जबकि लकड़ी तस्कर लोडर वाहन सहित फरार हो गये हैं। मंगलवार को रीवर रेंज डाकपत्थर की टीम को सूचना मिली कि चकराता के जंगलों से अवैध कटान कर देवदार के स्लीपरों को विकासनगर की आरा मशीन में बेचा जा रहा है। जिस पर वन विभाग की टीम ने तत्काल आरा मशीन पर पहुंचकर छापेमारी की। इससे पहले लकड़ी तस्करों को वन विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगी और वे लोडर में रखी लकड़ी को आरा मशीन में डालकर लोडर को लेकर फरार हो गये। लेकिन वन विभाग की टीम ने तस्करी कर लाये गये देवदार के चालीस स्लीपर पर कब्जे में ले लिए। सभी स्लीपरों को वन विभाग की टीम अपने वाहन में भरकर डाकपत्थर रीवर रेंज परिसर में ले गयी। जहां लकड़ी को सीज कर दिया है। वन क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार भट्ट ने कहा देवदार के स्लीपर की जांच की जा रही है। कहां से यह लकड़ी लाई गई थी, जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के साथ साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is