
31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा मुखिया जयराज
देहरादून ,06 अक्टूबर (आरएनएस)। वन विभाग के नए मुखिया के लिए कसरत शुरू हो गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया यानी पीसीसीएफ के एक पद के लिए चार वरिष्ठ आइएफएस के नामों पर चर्चा हुई। जिन आइएफएस के नामों पर चर्चा हुई उनमे रंजना काला, विनोद सिंघल, राजीव भरतरी, अनूप मलिक शामिल हैं। कमेटी नाम तय कर अनुमोदन के लिए सरकार को भेजेगी। बता दें विभाग के मौजूदा मुखिया जयराज 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। दरअसल, वन विभाग के मौजूदा मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) जय राज की सेवानिवृत्ति का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में नए मुखिया की तलाश भी शुरू हो गई है। विभाग प्रमुख की दौड़ में प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला, राजीव भरतरी, विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक के नाम शामिल हैं। इनकी सेवानिवृत्ति में दो साल से अधिक का समय है।
जयराज को डीएफओ टिहरी के पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग
गौरतलब है कि जयराज को पहली पोस्टिंग डीएफओ टिहरी के पद पर मिली थी। इसके बाद उन्होंने विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह वन चिकित्सालय ट्रस्ट हल्द्वानी के सदस्य सचिव भी रहे। उनके कार्यकाल में ही 1996 में वहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव पद पर भी उन्होंने कार्य किया। इसके अलावा वे स्टेट क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान के नोडल अधिकारी रहे और क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान बनाने में अहम भूमिका निभाई। जयराज प्रमुख वन संरक्षक परियोजनाएं की जिम्मेदारी भी निभाई।
0