वन मंत्री सुबोध उनियाल को दिया मसूरी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

देहरादून। भाजपा मसूरी मंडल ने प्रदेश के वन मंत्री एंव जिला प्रभारी सुबोध उनियाल को ज्ञापन देकर भिलाडू स्टेडियम का निर्माण शुरू करवाने, सीमांकन किए गये प्राइवेट स्टेटों की सूची का प्रकाशन करने, मसूरी से देहरादून से बडियारगढ, मसूरी से बडियार गढ व घनसाली, बस सेवा शुरू करने, मसूरी में तहसील बनाने व यूपीएसएमडीसी में पर्यटन विभाग की भूमि पर रोजगार परक उद्योग लगाने की मांग की है। भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा एवं पालिका सभासद अरविंद सेमवाल ने मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल की ओर से मसूरी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मसूरी के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि मसूरी के भिलाडू में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जिसमें वन विभाग से अनापत्ति अभी तक नहीं मिल पायी है। शीध्र ही वन विभाग से अनापत्ति लेकर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाय। ज्ञापन में कहा गया कि कि देहरादून से बडियार गढ तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा चलती थी जो वर्तमान में बंद हो गयी है उसे पुनः संचालित किया जाय व मसूरी से बडियार गढ़ व घनसाली के लिए बस सेवा शुरू की जाए।
मांग उठाई गई कि मसूरी में प्राइवेट की जिन 77 स्टेटों का सीमांकन हो चुका है उनकी सूची प्रकाशित की जाय ताकि संपत्ति स्वामियों को राहत मिल सके। वहीं मांग की गई कि मसूरी में तहसील खोली जाय। मसूरी पर्यटन नगरी है लेकिन आज तक यहाँ  पर तहसील नहीं खोली गई जिस कारण यहां के निवासियों को राजस्व विभाग के कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता है। वहीं मांग की गई कि हाथी पांव स्थित यूपीएसएमडीसी की भूमि जिसे पर्यटन विभाग ने लिया है वह वर्षों से खाली पड़ी है उस पर रोजगार परक उद्योग या संस्थान खोला जाए, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। ज्ञापन पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वह शीघ्र मसूरी में एक बैठक रखेंगे व यहां की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।


Exit mobile version