वन क्षेत्राधिकार आवास खस्ताहाल, कभी भी हो सकता है ध्वस्त

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत देवघार रेंज मुख्यालय वन क्षेत्राधिकार आवास खस्ताहाल बना हुआ है। आवास की चार दिवारी इस हफ्ते हुई अतिवृष्टि से ढह गई। जिसमे रहने वाले कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है। आवास की दीवारें ढहने से एसडीओ त्यूणी ने वन कर्मियों को आवास खाली करते हुए दिवार निर्माण आवास मरम्मत करने के निर्देश दिए।गेट बाजार स्थित वन विभाग की बड़ी कॉलोनी बनी हुई है। रेंजर का आवास करीब सौ साल से भी अधिक पुराना है।मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से रेंजर आवास की दो तरफ की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे उसमें रहने वाले वन कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है। एसडीओ त्यूणी एमएस मधवाल ने वन क्षेत्राधिकारी देवघार यशपाल राठौर को तुरन्त दीवार निर्माण व आवास मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही जब तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता आवास खाली कराने के आदेश दिए हैं।

शेयर करें..