वन कर्मियों से अभद्रता मामले की जांच शुरू

रुद्रपुर। मानसून गश्त के दौरान वन विभाग की टीम से अभद्रता, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के मामले की जांच शुरू हो गई है। गत 16 अगस्त की देर शाम जोलासाल रेंज में वन विभाग की टीम सुतलीमठ के ढका घाट कक्ष संख्या 11 अ में गश्त के लिए जा रही थी। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने वन विभाग की गाड़ी के आगे कार लगाकर उसे रोक लिया। सरकारी वाहन में सवार टीम के सूरज, रमेश चंद्र, मोनिंदर, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह को गाड़ी से उतारकर गाली-गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। वन दरोगा गणेश चंद्र जोशी की तहरीर पर खटीमा कोतवाली में पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच कर रहे एसआई पंकज महर ने वन कर्मियों के बयान दर्ज किए।

error: Share this page as it is...!!!!