वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड में होने वाली वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड वन विभाग में वन निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई जा रही है। आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा सेंधमारी की शिकायत मिलने के बाद रद्द की गई थी। अब यह परीक्षा 11 जून को दोबारा होने जा रही है। ये परीक्षा 11 जून 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा आठ जिलों के 139 केंद्रों पर होगी, जिसमें 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन उम्मीदवारों ने वन दरोगा पद के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए नियमों का पालन कर यहां दिए गए लिंक के माध्यम से UKSSSC वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card पर जाएं, पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए वहां पूछे गए सभी विवरण भरें।
लॉग इन करने के बाद, “UKSSSC वन दरोगा एडमिट कार्ड 2023/UKSSSC रेस्ट इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड 2023” डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
पीडीएफ को सेव करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
UKSSSC वैन दरोगा एडमिट कार्ड 2023 का प्रिंट आउट लें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version