पैर फिसलने से युवक गंगा में डूबा

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शीशमझाड़ी दयानंद घाट पर गंगाजल लेते समय अचानक पैर फिसलने से एक युवक पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने दयानंद घाट से लेकर बैराज तक गंगा में आपदा उपकरणों के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन देर शाम तक पानी में लापता युवक का पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ के मुताबिक शनिवार सुबह चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी नितिन (19) पुत्र राकेश कुमार घर से पूजा के लिए शीशमझाड़ी में दयानन्द घाट पर गंगाजल लेने आया था। बताया कि घाट किनारे सीढी के पास वह कैन में गंगाजल भर रहा था। तभी अचानक उसका पांव फिसल गया और नितिन गंगा की तेज धारा में आकर बह गया। उसके बहते देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक कुछ लोग उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वह पानी की गहराई में ओझल हो गया। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण आपदा उपकरण लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया। राफ्ट और नदी में लंगर डालकर रेस्क्यू टीम ने बैराज तक सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि नितिन हाल में 12वीं में उत्तीर्ण हुआ था। उसी के उत्तीर्ण होने पर शनिवार को घर में पूजा रखी थी।