माता वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू, भगदड़ मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

जम्मू (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के आदेश दिए, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा, गृहमंत्री अमित शाह से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। आज की भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू के सदस्य होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में सभी को 2 लाख रुपये की मंजूरी दी है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। शनिवार तडक़े करीब 2.45 बजे जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति वाली पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में दाखिल हुए तो भगदड़ मच गई।